सुरिंदर मुखी बने 2020-21 के लायंस क्लब के नए प्रधान

सुरिंदर मुखी बने 2020-21 के लायंस क्लब के नए प्रधान
राजपुरा (राजेश डाहरा)आज राजपुरा में लायंस क्लब में हुए नए प्रधानगी के चुनाव में श्री सुरिंदर मुखी साल 2020 -21 के नए प्रधान चुने गए। इस चुनाव में एक तरफ व्यापार मंडल के सरप्रस्त सुरिंदर मुखी और दूसरी तरफ प्रदीप सिक्का ने प्रधानगी को लेकर अपनी अपनी दावेदारी जताई।लायंस क्लब राजपुरा में हर साल सर्वसम्मति से प्रधान चुने जाते हैं परंतु इस बार 40 साल बाद लायंस क्लब राजपुरा में प्रधानगी को लेकर किए गए चुनाव में कुल 94 वोटों में से सुरिंदर मुखी को 59 वोट और प्रदीप सिक्का को 35 वोट मिली।जिसमे श्री सुरिंदर मुखी ने 24 वोटों से जीत हासिल की।नए बने प्रधान का क्लब के सदस्यों द्वारा फूल माला पहनाकर औऱ मिठाइ खिला कर नए प्रधान बनने की शुभकामनाएं दी इस मौके पर नव नियुक्त प्रधान ने सभी सदस्यों का और एम एल ए हरदियाल सिंह कंबोज और निर्भय सिह मिलटी का धन्यवाद किया। सुबह 11 बजे से हुई वोटिंग में से 59 वोट लेकर साल 2020 2021 के नए प्रधान नियुक्त किए गए जिसमें एक तरफ चल राजपुरा सरपरस्त ओके और दूसरी तरफ श्री प्रदीप सिक्का थे क्लब के श्री दिनेश मेहता ने अय्या की यह चुनाव श्री के साथ हुए इसमें कोई राजनीति गई और 100 प्रसाद प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें श्री सुरेंद्र मुखी को मोटे मिली जी को श्री प्रदीप शिक्षिका जी को वोट मिले जिससे मुखी 25 वोटों से जीत हासिल श्री नए प्रधान श्री सुरेंद्र सभी मेंबरों का वाहन धन्यवाद किया और सभी मेंबरों ने श्री सुरेंद्र मुखी को फूल माला पहनाकर कि

Posted By: RAJESH DEHRA