शिव सेना राष्ट्रीय ने महाशिवरात्रि पर लगाया फ्रूट का लंगर

शिव सेना राष्ट्रीय ने महाशिवरात्रि पर लगाया फ्रूट का लंगर
राजपुरा, (राजेश डाहरा): शिव सेना राष्ट्रीय द्वारा शिवसेना राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुरंजी लाल शर्मा की अध्यक्षता में पटेल मार्केट में फल फ्रूट का लंगर चलाकर महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी श्रद्धा तथा धूमधाम से मनाया गया। इस लंगर में नगर कौंसिल राजपुरा के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा, व्यापार मंडल राजपुरा के सीनियर वाइस चेयरमैन यशपाल सिंधी, अध्यक्ष नरेंद्र सोनी तथा महेश कुमार,चरणजीत कपूर चन्नु द्वारा विशेष तौर पर पहुंचकर लंगर की सेवा की। इस लंगर में सैंकड़ों शिव भक्तों द्वारा लंगर का प्रसाद ग्रहण किया गया। इस फल फ्रूट के लंगर के बाद शिवसेना द्वारा चाय के लंगर का भी प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुरंजी लाल शर्मा ने समूह भारत वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिव सेना राष्ट्रीय द्वारा महाशिवरात्रि सहित अन्य त्योहारों को भी बड़ी ही श्रद्धा भाव से मनाने के साथ - साथ समाज भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। इस अवसर पर सलाहकार जगदीश चावला, सुदर्शन कपूर, रमेश बबला, हरीश सचदेवा, संतोष चौधरी, पवन छाबड़ा, नारायण दास अरोड़ा,रवि पाहवा, नीटू कुमार, प्रिंस कुमार शर्मा, साहिल कुमार, राजन कालड़ा, राकेश अरोड़ा , महेश कुमार मीतू तथा राकेश कुमार,करण कुमार सहित काफी संख्या में मार्किट के गणमान्य व्यक्ति तथा शिवसैनिक उपस्थित थे।

Posted By: RAJESH DEHRA