शिव सेना हिंदुस्तान युवा सेना पंजाब की ओर से एक विशाल लंगर लगाया गया

पटियाला,आज श्री दुर्गा अष्टमी के शुभ पावन अवसर पर श्री काली माता मंदिर पटियाला शेरा वाला गेट के नजदीक शिव सेना हिंदुस्तान की युवा शाखा हिंदुस्तान युवा सेना पंजाब पटियाला की ओर से एक विशाल लंगर श्री अमरजीत बंटी प्रदेश प्रभारी पंजाब की ओर से लगाया गया,जिसमें विशेष रूप से श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान एवं हिंदुस्तान शक्ति सेना मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उनके साथ श्री हेमराज गोयल सलाहकार,श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी उपप्रधान पंजाब, श्री राहुल बडूंगर जिला अध्यक्ष युवा सेना पटियाला,श्री राजकुमार लाडी वरिष्ठ नेता पटियाला इत्यादि पार्टी नेता उपस्थित रहे श्री पवन गुप्ता जी और श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस उप प्रधान शिव सेना हिंदुस्तान पंजाब स्टेट ने माता रानी की जै जै कार करते हुए सभी को दुर्गा अष्टमी की बधाई दी और अपने हाथों से लंगर बांटने की सेवा की.