नए वर्ष पर श्री बाला जी महाराज की भब्य चौकी का आयोजन
- राष्ट्रीय
- 04 Jan,2019
धूरी,3 जनवरी (महेश) श्रीबाला जी निष्काम सेवा समिति धूरी द्वारा समिति के प्रधान शिव कुमार के नेतृत्व में नए वर्ष शुरू होने के उपलक्षय में श्री बाला जी महाराज की भब्य चौकी का आयोजन किया। इस मौके बरनाला से पहुंचे श्री विक्रम राठौड़ जी द्वारा श्री बाला जी महाराज का गुणगान किया गया। उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से गाथाएं सुनाकर भक्तों को निहाल किया। सभी भक्तो ने रात्रि 12 बजे बाला जी महाराज जी के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत की। सस्था की तरफ से भण्डरा भी लगाया गया। इस मौके तरसेम मित्तल,सुरेश बांसल,अशोक सिंगला,सुरिन्द्र सिंगला,भीम गर्ग,आशुतोष बांसल, आर.के. शर्मा,राम सरूप गर्ग,सतीश कुमार आर.वी.,राकेश गर्ग,अनिल शर्मा,सुनील कुमार, पप्पू,करन, सौरव,राजरिशी,पुनीत,पकज गर्ग,मिठा आदि भी मौजूद थे।
Posted By: MAHESH JINDAL