किसानों ने किया हाईवे जाम, दस दिन का पुलिस ने मांगा समय

Date: 08 January 2020
SAPNA RANI, DHURI
संगरूर,8 जनवरी (सपना रानी) पराली जलाने वाले 4687 किसानों पर किए पर्चे रद करवाने व जब्त की गई 11 कंबाइनों छुड़ाने के लिए पिछले छह दिनों से भवानीगढ़ थाने समक्ष लगाया गया धरना के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर मंगलवार को किसानों का रोष भड़क गया। प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर मंगलवार को रखी गई बैठक में लगभग डेढ़ घंटे बाद भी किसी अधिकारी के न पहुंचने पर भड़के किसानों ने थाने के समक्ष से धरना उठाकर बठिडा-जीरकपुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। हाईवे के एक रास्ते पर धरने पर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तुरंत मामले रद करे की मांग की। हाईवे पर धरना लगाने से हरकत में आए प्रशासन की तरफ से डीएसपी भवानीगढ़ गोबिदर सिंह मौके पर पहुंचे व उन्होंने दस दिन के भीतर ही मसले का हल करने का भरोसा दिलाया। प्रशासन द्वारा भरोसा दिलाए जाने के बाद धरनाकारियों ने धरना समाप्त किया। धरने दौरान जिला प्रचार सचिव जगतार सिंह कालाझाड़, ब्लॉक प्रधान अजैब सिंह लक्खेवाल व ब्लॉक के सीनियर उपप्रधान मनजीत सिंह ने कहा कि अगर सरकार या प्रशासन ने दस दिनों में किसानों पर किए पर्चे रद न किए व कंबाइनों को न छोड़ा तो 20 जनवरी से राज्य भर में डीसी कार्यालयों के समक्ष धरने शुरू किए जाएंगे। इसका मुख्य केंद्र संगरूर को बनाया जाएगा। इस मौके हरजिदर सिंह, रणबीर सिंह, जगतार सिंह, सुखविदर सिंह, गुरदेव सिंह, जसवीर सिंह आदि नेता उपस्थित थे।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com