धूरी,18 दिसंबर (महेश जिंदल) अग्रवाल चेरीटेबल ट्रस्ट प्राचीन शिव मंदिर क्रांति चौक धूरी द्वारा सरकारी मिडल स्कूल लक्ष्मी बाग धूरी में दांतों का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। कैंप में दांतों के माहिर डॉ. मीना शर्मा द्वारा 68 बच्चों के दांतों का निरीक्षण किया गया। क्लब द्वारा बच्चों को फ्री में ब्रश व टूथ पेस्ट वितरित किए गए। डॉ. शर्मा ने कहा कि दिन में खाने के बाद दो बार ब्रश करना बेहद जरूरी है। सर्दियों में दांतों को हलके गर्म पानी से साफ करना चाहिए। चाकलेट, टाफी, मिठाई, जंक फूड आदि चीजें दांतों के लिए बेहद नुकसानदायक हैं। इसलिए इन चीजों का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। विशेष तौर पर डा. राकेश सिगला चेयरमैन व प्रधान राज कुमार सिगला, देवराज, रोशन लाल, हर्ष सिगला शामिल हुए। स्कूल मुख्य अध्यापिका बलजीत कौर द्वारा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. राकेश सिगला का कैंप लगाने के लिए धन्यवाद किया। डा. सिगला ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय में भी स्कूलों में चैकअप कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस मौके रणदीप कौर, जसपाल कौर, मंजू बाला, मोनिका रानी, महिदर कुमार आदि उपस्थित थे।