बेटी दिवस पर 12 बेटियों को सौंपी जाएगी धी पंजाब दी अवार्ड

संगरूर,8 जनवरी (सपना रानी) मालवा फ्रेड्स वेल्फेयर सोसायटी परिवर्तन 12 जनवरी को करवाए जाने वाले राष्ट्रीय बेटी दिवस पर संबंधी बैठक का आयोजन किया। बैठक में फैसला लिया कि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष प्राप्तियां हासिल करने वाली 12 लड़कियों को धी पंजाब दी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। परिवर्तन के प्रधान गुरतेज सिंह तेजी, जसविदर कुमार, जगरूप सिंह व देवी दियाल ने कहा कि समाज में लड़कियों का सम्मान लगातार कम होता जा रहा है। इसके तहत बेटियों के सम्मान को बनाए रखने के लिए संस्था द्वारा लोहड़ी से एक दिन पहले बेटियों की लोहड़ी मनाई जाएगी। समारोह संगरूर वाली कोठी धूरी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कलां, संगीत, खेल, समाज सेवा, विज्ञान, विद्या, साहित्य व बहादुरी आदि क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली लड़कियां सम्मानित होगी। समारोह में मुख्य मेहमान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर संगरूर राजेश त्रिपाठी, एसडीएम लतीफ अहमद, डीएसपी हरप्रीत सिंह व एमडी राईसिला विजय गोयल शामिल होगे। इसके अलावा सूफी गायिका ऋतु नूरां, व्यास ऑफ पंजाब सुखप्रीत कौर, सूफी कलाकार गुलशन मीर व विभिन्न स्कूलों के छात्र रंगारंग प्रोग्राम पेश करेंगे। इस मौके गुरप्रीत बाठ, फकीर सिंह, रीजू शर्मा, किरन बाला, सुदेश कुमारी, अमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।