धूरी,12 दिसंबर (महेश जिंदल) साइंटिफिक अवेयरनेस एंड सोशल वेलफेयर फोरम द्वारा रेडक्रास नशामुक्ति केंद्र संगरूर के सहयोग से बाबा रणजीत सिंह पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल मूल्लोवाल व आदर्श मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल संगरूर में नशे के खिलाफ सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार को संबोधित करते हुए डा. एएस मान व मोहन शर्मा ने कहा कि नशा तेजी से युवाओं को मौत के घाट उतार रहा है। अगर समय रहते इसे न रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब हरा भरा पंजाब उजड़ा हुआ कब्रिस्तान बन जाएगा। नशे की वजह से घर तबाह हो गए। तलाक, बेरोजगारी, खून खराबा, गैंगवार, क्रोध, मानसिक तनाव यह सभी नशे की ही देन हैं। हरियाणा से पंजाब में घटिया शराब निर्यात की जा रही है। जो युवाओं को बर्बाद कर रही है। ऐसे में इसे रोकने के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाना चाहिए। बलदेव सिंह गोसल द्वारा छात्रों को जिदगी में कभी भी नशा न करने का प्रण करवाया गया। आखिर में रणजीत सिंह पब्लिक स्कूल प्रि. मोनिका सतीजा व आदर्श मॉडल स्कूल के प्रि. जोगा सिंह द्वारा द्वारा नशा विरोधी टीम का धन्यवाद किया गया। इस मौके गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह, परमिदर कौर, नायब सिंह के अलावा समूह स्टाफ व छात्र उपस्थित थे।