हरियाणा सेवा दल की मासिक मीटिंग हुईं

हरियाणा सेवा दल की मासिक मीटिंग हुईं
31,दिसंबरशाहबाद मारकंडा,हरियाणा सेवा दल की मासिक मीटिंग शिव डीलक्स होटल में संस्थापक व अध्यक्ष श्री राजेश आनन्द दोराहा जी व हरियाणा सेवा दल प्रधान शाखा शाहाबाद (मा.) श्री सन्नी छाबड़ा जी की उपस्थिति में हुई। जिसमें दल में अहम फैसले लिये गये। हरियाणा सेवा दल शाखा शाहाबाद (मा.)की कार्यकारणी ने उपप्रधान श्री अमित धीमान जी व प्रचार_सचिव श्री रवीन्द्र सेतिया जी को शाहाबाद (मा.) नियुक्त किया। उपप्रधान श्री नवदीप शर्मा जी सचिव श्री दीक्षित जी कोषाध्यक्ष श्री हितेश ग्रोवर जी सह सचिव गुरमीत धीमान जी सदस्य श्री अंकुश सिंगला जी, श्री विजय शर्मा जी, श्री अमन वर्मा जी,स.जसमीत विर्क जी,श्री नितिन अरोड़ा जी,स. मनप्रीत गुम्बर जी,श्री रोहित सलुजा जी, उपस्थित हुए.